Sikar At Minus 4 Degree Rajasthan में Fatehpur शेखावाटी क्यों रहता है सबसे ठंडा | वनइंडिया हिंदी

2019-12-28 5

The name Churu used to be first in the mind when it came to mention about the blood-stained cold in Rajasthan, but now Churu is beating the Fatehpur Shekhawati of Sikar district in case of cold. Fatehpur Shekhawati, situated on the border of Churu district, has remained the coldest record in the last several years even than Churu. The mercury concentration here is reaching six degrees below the point. On December 28, 2019, Fatehpur recorded a minimum temperature of minus 4 degrees Celsius.

राजस्थान में खून जमा देने वाली सर्दी का जिक्र आने पर सबसे पहले जेहन में नाम चूरू का आता था, मगर ठंड के मामले में अब चूरू को सीकर ​जिले का फतेहपुर शेखावाटी मात दे रहा है। चूरू जिले की सीमा पर स्थित फतेहपुर शेखावाटी पिछले कई सालों में चूरू से भी सबसे ठंडा रहकर रिकॉर्ड बना रहा है। यहां पारा जमाव बिन्दू से छह डिग्री नीचे तक पहुंच रहा है। 28 दिसम्बर 2019 को फतेहपुर में न्यूनतम तापमान माइनस 4 डिग्री सेल्सियस ​दर्ज किया गया है।

#Rajasthan #FatehpurShekhawati #Sikar